महबूबा मुफ्ती ने कहा- पुलिसकर्मियों की हत्या ने कश्मीर में केंद्र की नाकामी को साबित किया

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि शोपियां में पुलिसकर्मियों के अपहरण और हत्या ने साबित कर दिया है कि राज्य में केंद्र में अपनाई जा रही ताकत के इस्तेमाल की नीति विफल हो चुकी है। कश्मीर में अमन बहाली के लिए बातचीत की शुरुआत की संभावना भी अब नाममात्र ही रह गई है।

गौरतलब है कि आज शोपियां के बटगुंड व कपरिन में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतारा है।

पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जताने के लिए ट्वीटर का सहारा लेते हुए ट्वीट किया कि पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को अगवा किए जाने की लगातार बढ़ती घटनाओं ने साफ कर दिया है कि ताकत के इस्तेमाल की केंद्र की नीति कश्मीर में नाकाम हो गई है। सिर्फ बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है,फिलहाल यह दूर की कौड़ी ही नजर आती है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि तीन और पुलिसकर्मी आतंकियों की गोली से मारे गए हैं। हम सभी इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पहले की तरह ही शोक जताएंगे लेकिन इससे पीड़ित परिवारों के आहत जख्मों पर किसी तरह का मलहम नहीं लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com