महज 13 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया था Rajinikanth की मां का रोल

एक्टिंग सीखना एक स्किल है क्योंकि एक्टर्स को अपने किरदार की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। ये बदलाव फिजिकल हो सकते हैं जैसे वजन बढ़ाना या घटाना, अलग तरह की लैंग्वेज बोलना और भी बहुत कुछ। लेकिन कभी-कभी एक्टर्स अक्सर ऐसे किरदार निभाते हैं जो उनकी वास्तविक उम्र से छोटे या बड़े होते हैं।

इस फिल्म में रजनीकांत के साथ की शुरुआत
‘मूंदरू मुदिचू’, तमिल भाषा की फिल्म जो 1976 में रिलीज हुई थी और के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित थी। इसमें कमल हासन,रजनीकांत और श्रीदेवी जैसे कलाकार लीड रोल में थे। गौरतलब है कि यह फिल्म 1974 में आई तेलुगु फिल्म ‘ओ सीता कथा’ पर आधारित थी, जिसका निर्देशन के. विश्वनाथ ने किया था। अपने करियर में कई ब्लाकबस्टर फिल्में देने वाली दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ने इस तमिल फिल्म में ‘सेल्वी’ नाम की एक कॉलेज जाने वाली लड़की का किरदार निभाया था। हालांकि, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी।

एक्टिंग सीखना एक स्किल है क्योंकि एक्टर्स को अपने किरदार की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। ये बदलाव फिजिकल हो सकते हैं जैसे वजन बढ़ाना या घटाना, अलग तरह की लैंग्वेज बोलना और भी बहुत कुछ। लेकिन कभी-कभी एक्टर्स अक्सर ऐसे किरदार निभाते हैं जो उनकी वास्तविक उम्र से छोटे या बड़े होते हैं।

इस एक्ट्रेस ने निभाया कम उम्र में मां का किरदार
आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगे चलकर भारत की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बनीं, जिन्होंने अपनी वास्तविक उम्र से ज्यादा उम्र के किरदार निभाए। उनका नाम है श्रीदेवी जिन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़े एक्टर की सौतेली मां का किरदार निभाया था। श्रीदेवी के इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com