कुछ दिन पहले ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था। एयरटेल पहले ही इन प्लान्स को लॉन्च कर चुका है। अब जियो भी ऐसे प्लान लेकर आया है। जिनमें डेटा नहीं मिलता है। लेकिन कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही इनमें कई और बेनिफिट मिल रहे हैं।
रिलायंस जियो ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेशानुसार वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी इन प्लान्स को ऐसे यूजर्स के लिए लेकर आई है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। हाल ही में ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस तरह के प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था।
एयरटेल पहले ही ऐसे प्लान लॉन्च कर चुका है, अब जियो ने भी वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान पेश कर दिए हैं। ट्राई के इस नियम का मकसद बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचाना है। जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती है।
Jio वैल्यू 458 रुपये वॉयस-ओनली प्लान
Jio का एंट्री-लेवल वॉयस और SMS-ओनली प्लान 458 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1,000 SMS शामिल हैं, जिनकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके अलावा इसमें Jio ऐप्स जैसे कि JioTV, JioCinema (गैर-प्रीमियम) और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
बता दें पहले इस प्लान की कीमत 479 रुपये थी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस, 6GB डेटा (लिमिट के बाद 64 Kbps पर अनलिमिटेड डेटा के साथ) और 84 दिनों के लिए 1,000 SMS शामिल थे। अब इसकी कीमत 21 रुपये घटा दी गई है। साथ ही डेटा को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
जियो वैल्यू 1,958 रुपये वॉयस-ओनली प्लान
जियो के सालाना वॉयस और SMS-ओनली प्लान की कीमत अब 1,958 रुपये है। यह पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS प्रदान करता है। इसमें Jio ऐप्स, जैसे कि JioTV, JioCinema (गैर-प्रीमियम) और JioCloud का फायदा भी मिल रहा है।
पहले इस प्लान की कीमत 1,899 रुपये थी। इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस, 6 जीबी डेटा और हाई-स्पीड लिमिट पार करने के बाद 64 केबीपीएस पर अनलिमिटेड डेटा मिलता था। अपडेट किए गए प्लान के साथ जियो ने कीमत में 59 रुपये की बढ़ोतरी की है और डेटा को हटा दिया है। इसमें वॉयस, एसएमएस और ऐप लाभों को बरकरार रखते हुए वैलिडिटी को 29 दिनों तक बढ़ा दिया है।
एयरटेल का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
लॉन्ग-टर्म या ईयरली प्लान चाहने वाले एयरटेल यूजर्स के लिए, 1,999 रुपये वाला ईयरली प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS मेसेजेस ऑफर करता है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। एडिशनल एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं।
पहले, ये प्लान 24GB डेटा के साथ भी आता था। कंपनी ने बताया कि SMS की लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS का चार्ज लिया जाएगा।