आईपीएल सीजन उनके लिए दिवाली से कम नहीं है, और अगर हम बात करें तो आईपीएल सीजन 11 में शायद सबसे चौंकाने वाला पल वो था जब ऑक्शन के वक़्त किसी भी टीम ने धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल को अपनी टीम में नहीं लिया था. क्रिस अबतक रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाड़ी थे हालाँकि इस बार के ऑक्शन में लोग उस वक़्त स्तब्ध रह गए थे जब ऐसे शानदार खिलाड़ी को भी किसी ने नहीं खरीदा. हालाँकि खेल यहीं पूरा नहीं हुआ था. किंग्स एलेवेन पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा का दिमाग चला और उन्होंने इस धुअंधार बल्लेबाज़ को अपनी टीम में ले लिया.
क्रिस गेल ने महज़ 63 गेंदों पर 104 रन बना डालें : Sunrisers Hyderabad के खिलाफ 19 अप्रैल को हुए मैच में पंजाब ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच के स्टार रहे क्रिस गेल. इस शानदार मैच में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए क्रिस गेल ने महज़ 63 गेंदों पर 104 रन बना डालें. उनके इस धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 194 रन ठोक डाले. इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी क्रिस गेल नाबाद रहे. यहाँ सबसे दिलचस्प बात ये देखने को मिली की क्रिस ने अपनी इस शानदार पारी को अपनी बेटी को समर्पित कर दिया.
बॉलीवुड की अभिनेत्री शर्लिन के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की : 19 अप्रैल को क्रिस गेल की बेटी का जन्मदिन होता है. हालाँकि इस मैच के बाद अब ऐसी खबर चल रही है कि जब मैन ऑफ़ द मैच रहे क्रिस गेल ने मैदान के बाहर बॉलीवुड की अभिनेत्री शर्लिन के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों की नज़रें शर्म से झुक गयीं.
शार्लीन के साथ बेहद आपत्तिजनक डांस करते पकड़ा : दरअसल मौके पर मौजूद लोगों की जुबानी बताएं तो कहा जा रहा है कि, ये बात साल 2010 में शर्लिन चोपड़ा और क्रिस गेल के रिश्ते को लेकर कुछ अफ़वाह चली थी. इस बात का कारण ये था कि बीते कुछ मौकों पर शर्लिन और क्रिस को लेटनाईट पार्टीज और शार्लीन के साथ बेहद आपत्तिजनक डांस करते पकड़ा जा चुका था. इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
उन्होंने बताया था कि गेल और उनके बीच कुछ नहीं है : इस बारे में जब शर्लिन से बात की गयी थी तो उन्होंने बताया था कि गेल और उनके बीच कुछ नहीं है. हाँ लेकिन शर्लिन ने ये ज़रूर कहा था कि गेल ने उनको रिश्ते के लिए प्रस्ताव ज़रूर दिया था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. शर्लिन के दावे के अनुसार दोनों एक दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं ऐसे में रिश्ते की बात बेबुनियाद है. हालाँकि आप इनका वीडियो देखेंगे तो शर्लिन का ये दावा गलत लगेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal