मन्नत पूरी करने के लिए इस तरह जलाएं आटे का दीपक, मां अन्नपूर्णा की भी मिलेगी कृपा

पूजा-पाठ के दौरान जरूरी रूप से दीपक (Deepak ke Niyam) जलाया जाता है। इससे न केवल पूजा का पूर्ण फल मिलता है, बल्कि साधक को कई तरह की समस्याओं का हल भी मिल जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप किसी तरह आटे का दीपक जलाकर कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी विधि।

इस तरह जलाएं दीपक
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, आटे का दीपक जलाना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पूजा के दौरान गेहूं के आटे का दीपक जलाना चाहिए। इसके लिए आटे के दीपक को घटती और फिर बढ़ती संख्या में 11 दिनों तक जलाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर पहले दिन 1, दूसरे दिन 2 और इस तरह 11 दिनों तक दीपक जलाएं। इसके बाद घटते क्रम में दीपक जलाना शुरू करें।

भरे रहेंगे अन्न के भंडार
आटे में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर उसे गूंथ लें और हाथों से उसे दीपक का आकार दें। इसके बाद आप दीपक में घी या फिर तेल डालकर बत्ती जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इस दीपक को नियमित रूप से जलाने से मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद भी मिलता है और साधक के अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते हैं।

मन्नत पूरी होने के बाद करें ये काम
इस उपाय को करने के बाद अगर आपकी इच्छा पूरी हो जाती है, तो इसके बाद आप सभी दीयों को इकट्ठा कर मंदिर में जाकर जला सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि यदि उपाय पूरा होने से पहले ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उपाय को अधूरा न छोड़ें।

मिलते हैं ढेर सारे फायदे
आटे का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इतना ही नहीं, अगर पूरे विधि-विधान से आटे के दीपक जलाया जाए, तो इससे व्यक्ति को कर्ज, आर्थिक संकट और गृह कलह जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com