सीएम ने कहा कि हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों और आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 से बढ़ाकर 15000 कर दी गई है। आज शहरी निकाय मंत्रालय की 90 और टाउन कंट्री प्लानिंग की 100 कॉलोनियों को नियमित किया गया।
हरियाणा में भाजपा सरकार के गुरुवार को नौ साल पूरे हो गए। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रदेश के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी बढ़ोत्तरी का एलान किया। अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा।
सीएम ने कहा कि हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों और आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 से बढ़ाकर 15000 कर दी गई है। आज शहरी निकाय मंत्रालय की 90 और टाउन कंट्री प्लानिंग की 100 कॉलोनियों को नियमित किया गया। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश में छह स्टेट हाईवे के टोल प्वाइंट बंद करने का एलान किया। तीन टोल एक नंवबर को और बाकी दिसंबर तक बंद होंगे।
सीएम ने कहा कि आज से प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू कर दी गई है। जिनकी भूमि में 75 वर्ष से अधिक पेड़ों की उम्र होगी, उनको वार्षिक 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी। पांच जून को इन पेड़ों की पूजा के कार्यक्रम किए जाएंगे। सीएम ने बताया कि आशा वर्कर के मानदेय में इक्कीस सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, जिला परिषद, निकाय समिति पंचायत समिति के चेयरमैनों, वाइस चेयरमैन और सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया है।