मनोहर पर्रिकर -“चुनाव से पहले पेड न्यूज से सतर्क रहें”

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को पेड न्यूज से सतर्क रहने की सलाह दी है। गोवा में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पर्रिकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की सलाह दी है।

मनोहर पर्रिकर -"चुनाव से पहले पेड न्यूज से सतर्क रहें"

पर्रिकर ने शनिवार को पणजी के पास पोरवोरिम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बैठक में कहा, “मैं आपको एक बार फिर याद दिला रहा हूं कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और प्रचार अभियान शुरू होने वाले हैं जिसके मद्देनजर कुछ लोग संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पर्रिकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों को दूर करें क्योंकि चुनाव नजदीक हैं।  पर्रिकर ने कहा, “ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा। मेरा आपसे सिर्फ यही आग्रह है कि इस तरह के धोखों से दूर रहें। राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन को जमीनी स्तर पर किए गए कामकाज के आधार पर परखें।”

गोवा में 2017 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com