मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी मीसा की मुसीबत, आज कोर्ट में होगी पेशी...

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी मीसा की मुसीबत, आज कोर्ट में होगी पेशी…

लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ लालू यादव चारा घोटाले को लेकर जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद अब कोर्ट में पेशी होनी है.मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी मीसा की मुसीबत, आज कोर्ट में होगी पेशी...

पटियाला हाउस कोर्ट में मीसा की पेशी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव की बेटी मीसा भारती की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है. इस मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन किया गया था.

पटियाला हाउस कोर्ट ने आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को बतौर आरोपी समन जारी कर 5 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीसा और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ पिछले साल 23 दिसंबर को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था.

पटियाला हाउस अदालत के विशेष न्यायाधीश एनके मल्होत्रा ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और उनकी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स को समन जारी किया था. 

संपत्ति जब्त

ईडी ने आठ हजार करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके पति का दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया था. इसे मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स के नाम पर 1.2 करोड़ रुपये में लिया गया था.

यह कीमत बाजार भाव से बेहद कम थी. इस मामले में एजेंसी ने सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन नाम के व्यवसायी भाइयों को गिरफ्तार किया था. उन पर शेल कंपनियां बनाकर हजारों करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com