मनसुख हिरेन मौत मामले में मुंबई की एक अदालत ने विनायक शिंदे और नरेश को सात अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। वहीं सचिन वाजे को लेकर ताजा जानकारी आ रही है कि उनकी एक और कार नवीं मुंबई से जब्त की गई है।
बता दें कि इससे पहले एनआईए की टीम ने आरोपी मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को 28 मार्च को जांच के सिलसिले में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मीठी नदी के पुल पर लाई थी। इस दौरान गोताखोरों ने नदी से एक कंप्यूटर, सीपीयू, एक वाहन की नंबर प्लेट समेत अन्य अहम सुराग बरामद किए हैं।
एनआईए को जो दो नंबर प्लेट मिली है, उस पर एक ही नंबर MH02FP1539 चढ़ा हुआ है। मीठी नदी में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है और कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद भी है।
सचिन वाजे की रिमांड मांगते हुए एनआईए ने अदालत को बताया था कि सचिन वाजे से अब तक की पूछताछ के बाद उसे कई अहम सबूत मिले हैं। इनमें 1.2 टीबी डेटा, अलग-अलग मोबाइल फोन, जले हुए कपड़े और कुछ दूसरे दस्तावेज भी शामिल हैं।
एनआईए ने अदालत को यह भी बताया कि सचिन वाजे की सर्विस रिवॉल्वर की तीस में से 25 गोलियां गायब हैं। इसके अलावा सचिन वाजे के कब्जे से 62 ऐसे कारतूस मिले, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। इन चीजों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, सचिन वाजे तीन अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में रहेगा।