नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक से कुछ घन्टे पूर्व ही कांग्रेस शासित चार प्रदेशों के सीएम और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने यहां पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकत कर इस बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने सिंह के साथ बैठक की.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान इन मुख्यमन्त्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक के एजेंडे और उसमें उठाये जाने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा पूर्व सीएम का मार्गदर्शन लिया. कांग्रेस के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘‘कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम नीति आयोग की बैठक में किसानों से संबंधित मुद्दे खासकर कर्जमाफी के प्रभाव से जुड़ा विषय उठा सकते हैं.’’
इससे पहले शुक्रवार रात कमलनाथ की तरफ से दिए गए रात्रिभोज में गहलोत, बघेल और नारायणसामी शामिल हुए थे और नीति आयोग की बैठक के बारे में चर्चा की थी. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को भी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन किन्हीं वजहों से वह नहीं पहुंच सके. बैठक में उनके स्थान पर राज्य के मुख्य सचिव पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal