तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है और हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर घर में तुलसी का पौधा होना शुभ होता है अब ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तुलसी में कुछ जादुई गुण भी हैं जैसे – कहते हैं कि तुलसी मंगल ग्रह के साथ जुड़ी हुई है और वहीं तुलसी में आग का तत्व अधिक होता है।
तुलसी के असरदार टोटके:

# अगर घर से बुरी शक्तियों को भगाना है तो आप चार या पांच पत्ते तुलसी के ले लीजिए और फिर उनको पानी के अंदर डालकर 1 दिन के लिए रख दीजिए। उसके बाद जिस पानी में आप उन्हें डाले वह पानी आपको एक पीतल के कलश के अंदर डालना है। अब 24 घंटे के बाद उस पानी को घर के मुख्य द्वार के ऊपर छींट दे इससे बुरी शक्तियां भाग जाएंगी।
# अगर आप संतान को वश में करना चाहते हैं तो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते किसी न किसी रूप में अपनी सन्तान को खिला दें कहते हैं ऐसा करने से आपकी सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करेगी।
# अब अगर आप अपनी कन्या के लिए योग्य वर की तलाश कर रहे हैं और योग्य वर नहीं मिल रहा है तो कन्या के द्वारा तुलसी के पौधे को नित्य जल अर्पण करने को कहे क्योंकि ऐसा करने से जल्द ही मनचाहा वर मिल जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal