बुधवार की रात करीब 8 बजे पंजाबी बाग इलाके में छेड़खानी की खबर पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को वहां न तो कोई लड़की मिली और न ही वो कॉलर जिसने पुलिस को फोन किया था. पुलिस की नजर 2-3 लड़कों पर पड़ी, देखने से ही पुलिस को समझ आ गया कि लड़के शराब के नशे में हैं. लड़के अपनी कार में बैठे थे.
पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस का सिपाही संदीप उनकी कार की तरफ बढ़ा. पुलिस को अपनी तरफ आता देख कार में बैठे लड़के गाड़ी स्टार्ट कर वहां से भागने लगे. सिपाही संदीप ने उनको रोकने की कोशिश की तो लड़कों ने संदीप पर गाड़ी चढ़ा दी. संदीप ने ऐसा आरोप लगाया है. इस हादसे में सिपाही को चोट लगी है.
इसके तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने कार सवार लड़कों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. घायल सिपाही को तुरंत पास के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है. गौरव मधुबन एन्क्लेव का रहने वाला है.