मध्य प्रदेश में महिला अफसर और कर्मचारी शराब बेच रहीं हैं

मध्य प्रदेश में शराबबंदी के तमाम दावों और सियासी बयानों के बीच एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां स्टाफ की कमी से जूझ रहे आबकारी विभाग ने महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को शराब की दुकान का संचालन का जिम्मा सौंपा हैं.
दरअसल, सूबे के नीमच जिले में आबकारी विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ मौजूद नहीं है. ऐसे में विभाग ने अब महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को भी शराब बेचने के काम में लगा दिया है. शहर के मंदसौर रोड पर एडीओ किरण यादव को शराब की दुकान का संचालन करते हुए देखा जा सकता हैं.

वहीं, जावद इलाके में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां निरीक्षक किरण निनामा और आरक्षक रीना भिड़े शराब की दुकान का संचालन कर रही है.

दरअसल, नीमच में 28 दुकानों के टेंडर नहीं हुए है. ऐसे में दुकानें बंद होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. इससे निपटने के लिए आबकारी विभाग ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार की थी. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ होमगार्ड के जवान दुकानों का संचालन कर रहे हैं.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com