मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के सारे हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. उत्तरी इलाकों से लगातार आ रहीं बर्फीली हवाओं से प्रदेश ठिठुर रहा है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार की सुबह पारा 1.2 डिग्री तक जा पहुंचा. जिससे खेत खलिहान और खुले मैदानों में बर्फ की पतली चादर बिछ गई.

पचमढ़ी में नया साल मनाने काफी पर्यटक आये हैं, जो इस कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. वहीं प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सबसे कम तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
शुक्रवार को सबसे कम तापमान उमरिया में रिकॉर्ड हुआ था जो 2.9 डिग्री था. मगर आज प्रदेश के उत्तरी जिले मुरैना, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर कला में पारा गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. इस पूरे इलाके में गजब का कोहरा और ठंड है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal