मध्य प्रदेश: नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़

जिले की पाली पुलिस ने नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है। फरियादी संतराम सोनी, निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है।

थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी को पहले असली सोने की टिकिया दिखाकर भरोसे में लिया। उसके बाद तय सौदे के अनुसार जैसे ही संतराम सोनी 4.50 लाख रुपये लेकर आरोपियों द्वारा बताए स्थान हाईवे पर पहुंचा, बदमाशों ने उसे नकली सोने की पोटली थमाई और फरार हो गए। सौभाग्य से फरियादी को जल्द ही धोखे का अहसास हो गया और उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।

साइबर तकनीक से घेरा
सूचना मिलते ही पाली पुलिस हरकत में आई। साइबर तकनीक की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में न केवल 4.50 लाख रुपये नकद बरामद किए, बल्कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 19 टी 3295 को भी जब्त कर लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com