राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की टोपी समेत अनेक ऐसी चीजें हैं जो दुर्लभ और ऐतिहासिक हो गई हैं. वहीं हम आपको ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के बच्चे आज भी गांधी टोपी पहनकर स्कूल जाते हैं. इतना ही नहीं ये बच्चे बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ नियमित रूप से प्रार्थना के समय गाते भी हैं.

आपको बता दें, ये स्कूल मगर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित है. इस गांव के शासकीय माध्यमिक बालक शाला का नजारा अन्य स्कूलों से जुदा होता है, क्योंकि यहां पढ़ने वाले पहली से 8वीं तक के हर बच्चे के सिर पर गांधी टोपी जो नजर आती है और ये टोपी तब तक रहती है जब तक वह स्कूल परिसर में रहते हैं. बता दें, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है.
स्कूल के एक शिक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि “जब यह प्रथा शुरू हुई तो हमें ठीक-ठीक पता नहीं है. लेकिन स्कूल में एक दीवार पर एक तारीख अंकित है जो कहती है कि 3 अक्टूबर, 1945 को महात्मा गांधी स्कूल पहुंचे थे. इसमें कहा गया है, ‘सत्य और अहिंसा के संपूर्ण पालन की भरसक कोशिश करूंगा, बापू का आशीर्वाद.’
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को याद है कि गांधी ने असहयोग आंदोलन के दौरान गांव का दौरा किया था और तब से, ग्रामीणों ने टोपी पहनना शुरू कर दिया, और तभी से स्कूल भी इसी परंपरा का पालन कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal