मध्यप्रदेश में 10वीं के प्रश्‍नपत्र में ‘POK’ को बताया आजाद कश्‍मीर CM कमलनाथ हुए नाराज

मध्यप्रदेश राज्य बोर्ड को 10वीं की परीक्षा में पूछे गए सवाल पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। मप्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में गुलाम कश्मीर यानी पीओके को आजाद कश्मीर बताया गया था, जिस पर अब विवाद हो रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र में पीओके को लेकर दो सवाल पूछे गए थे। दोनों ही सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर बताया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रश्‍न क्रमांक-4 में सही जोड़ी मिलान करने को कहा गया है और ऑप्शन में ‘आजाद कश्‍मीर’ का विकल्प दिया गया है। इसी प्रकार प्रश्‍न क्रमांक – 26 में भी भारत के मैप में ‘आजाद कश्‍मीर’ दर्शाने को कहा गया है।

बता दें कि पाकिस्‍तान पीओके को ‘आजाद कश्‍मीर’ कहता है जबकि भारत आजादी के समय से ही इस हिस्‍से को ‘गुलाम कश्‍मीर’ कहा जाता रहा है।

परीक्षा के बाद जब यह विवादित प्रश्न पत्र सामने आया तो छात्रों और लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। यही नहीं सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी विवाद खड़ा हो गया है।

विपक्षी भाजपा ने ऐसे विवादित सवालों को लेकर सत्ताधारी कमलनाथ सरकार पर हमला तेज कर दिया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस पहले से ही अलगाववादी आंदोलनों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करती रही है। इसलिए ऐसे सवालों का पूछा जाना आश्‍चर्यचकित नहीं कर रहा है। खासकर तब जब राज्‍य में कांग्रेस की सरकार है।

वहीं इस मामले में खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अब नाराज है और उन्होंने एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गए आपत्तिजनक प्रश्न पर गहरी आपत्ति जताई है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश। दिए हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उक्त आपत्तिजनक प्रश्न सेट करने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com