तमिलनाडु के मदुरै में एक खेत मोर-मोरनियों की कब्रगाह बन गया। मदुरै के नजदीक मरुथाकुलम में 43 मोर-मोरनियों के शव मिलने से सबके होश उड़ गए। माना जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मौत हुई है। वन विभाग ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इस इलाके में तेजी से मोरों की संख्या घट रही है, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में मोरों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप है।
मदुरै वन्यजीव रेंज के अधिकारी एस. अरुमगम ने बताया , ‘मोरों ने शुक्रवार की रात को शायद धान के खेतों में जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। आगे की जांच जारी है।’ अरुमुगम ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि किसी ने जहर युक्त धान वहां रखे होंगे, जिसे खाने से उनकी मौत हुई।