प्याज की आसमान छूते दाम से परेशान लोगों को मदर डेयरी ने शनिवार को जोरदार झटका दिया। देश की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने तीन रूपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी।
दूध के दाम बढ़ाए जाने की वजह लागत मूल्य बढ़ना बताया गया है। जानकारी के अनुसार, टोकन और पॉली मिल्क के दामों में दो से तीन रूपये की बढ़ोतरी हुई है।
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध के दाम में दो रुपये का इजाफा हुआ है। अब यह 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध अब 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा।