मणिपुर के मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला शख्स दिल्ली में गिरफ्तार

माओवादियों से कथित संबंधों और गैर-कानूनी गतिविधियों के आरोप में एक्टिविस्ट्स की गिरफ्तारी के अगले ही दिन बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुर में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन कांगलेई कम्युनिस्ट पार्टी के कमांडर और चेयरमैन ओइनम इबोचौबा सिंह को गिरफ्तार किया है। कमांडर ओइनम इबोचौबा पर आरोप है कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री को धमकी दी थी और इस बाबत मामला भी दर्ज हुआ था।

म्यांमार की सीमा से लगा मणिपुर वर्षों से उग्रवाद का शिकार है। अशांत क्षेत्र होने के चलते यहां सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) लागू है। यहां कई उग्रवादी गुट सक्रिय हैं। इनमें पीएलए और केवाईकेएल ज्यादा प्रभावी हैं।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)

रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ) की हथियारबंद शाखा है। आरपीएफ बांग्लादेश से अपनी निर्वासित सरकार चलाता है। पीएलए मणिपुर के सबसे पुराने और ताकतवर विद्रोही संगठनों में एक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com