सरकार ने पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड में क्रमशः 2 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोत्तरी की। सरकार ने झारखंड में मनरेगा मजदूरी 162 से बढ़ाकर 167 किया। मजदूर सरकार के 5 रुपये के मामूली इजाफे से श्रमिक नाखुश हैं।
श्रमिकों ने मजदूर दिवस का विरोध कर ऐलान किया कि वे पीएम मोदी को बढ़ाए गए 5 रुपये लौटाएंगे। इस बावत झारखंड के मनरेगा श्रमिकों ने पीएम मोदी को बकायदा एक पत्र भी लिखा है। पत्र में लातेहार झारखंड मनरेगा मजदूर इकाई के श्रमिक मनिका कहते हैं हमें लगता है कि इस पांच रुपए की आपको हमसे ज्यादा जरूरत है।