मऊ में दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी बाजार में दशहरे के दिन बदमाशों ने मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सास के चिल्लाने पर जब तक लोग जुटते बदमाश भाग निकले। दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

मादी सिपाह बाजार निवासी 40 वर्षीय रेखा राय बलरामपुर जनपद में प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थीं। सोमवार को अपने 16 वर्षीय बेटे हर्षित के साथ घर पर आईं थी। घर की दूसरी मंजिल पर मां बेटे मौजूद थे। नीचे शिक्षिका की सास थीं। बदमाश घर में घुसे और शिक्षिका के सिर और बेटे के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज़ सुनकर सास ने शोर मचाया। जब तक लोग जुटते बदमाश भाग निकले। शोर सुनकर ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मां बेटे की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शिक्षिका के पति चंद्रशेखर राय लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का कार्य करते हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal