New Delhi: आईसीसी का महिला विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच खेला गया इस मैच भारत की महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 281 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।क्रिकेट भगवान माने जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए ट्विट किया और उसमे लिखा कि “शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन बीसीसीआई की महिला टीम की तरफ से इसी को आगे भी बढ़ाये स्मृति मन्दाना, पूनम राउत और मिताली राज।”
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए भारतीय महिला टीम के ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मन्दाना और पूनम राउत ने टीम को शानदार शुरुआत दी, स्मृति ने शुरू से ही इंग्लैंड की टीम पर आक्रामक रुख अख्तियार करके रखा हुआ था और पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर 59 रन पर पहुंचा दिया स्मृति इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अपने शतक से सिर्फ 10 रन पहले आउट हो गयी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 11 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगायें वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रही पूनम राउत ने भी 86 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने स्मृति मन्दाना के आउट होने के बाद टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में सहयोग दिया मिताली राज ने अंतिम के ओवरों में हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 59 रन की तेज साझेदारी की जिसके बाद भारतीय टीम का स्कोर इस मैच में 281 पर पहुँच गया मिताली राज ने इस मैच में 71 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके लगाएं इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी तेज 24 रन की पारी खेली वहीं इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में हीथर नाइट ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने अपने 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।