प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत से भाजपा संगठन मंत्री का पीए बनकर ठगी करने का प्रयास किया गया। मंत्री ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की। जिसके बाद इंदौर से एक संदिग्ध ठग को हिरासत में लिया गया है।
मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के साथ ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। रावत को फोन करके ठग ने खुद को भाजपा के संगठन महामंत्री का पीए बताया और 5 लाख रुपए की डिमांड की। मंत्री ने जब इसको क्रास चेक किया तो पूरा मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। जिसके बाद एक संदिग्ध को पुलिस ने इंदौर से हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत के मोबाइल पर 9285127561 नंबर से कई बार कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष का पीए बताकर उनसे पांच लाख रुपए की मांग की। साथ ही ठग ने अपने किसी साथी को महामंत्री बना मंत्री की बात भी कराई। इस पर मंत्री को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने बीएल संतोष के पीए को फोन लगाया। जिसके बाद उनकी तरफ से कॉल नहीं करने की बात कही। इसके बाद मंत्री को ठगी का पता चला। उन्होंने ठगी के प्रयास करने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच ने मामले में एक संदिग्ध को इंदौरा से हिरासत में लिया है।