‘मंजुम्मेल बॉयज’ के निर्देशक को मिली पहली हिंदी फिल्म

इस साल मलयालम सिनेमा लगातार टिकट खिड़की पर सफलता हासिल करता रहा है। ‘भ्रमयुगम’, ‘आवेशम’ और ‘मंजुम्मेल बॉयज’ जैसी फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले छह महीने में ही इतनी कमाई कर ली है जितनी मलयालम सिनेमा आम तौर पर पूरे साल में करता है। इनमें से ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को ओटीटी पर आने के बाद हिंदी पट्टी के दर्शकों में खास सराहना मिली है और इस फिल्म के निर्देशक चिदंबरम हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत का पहला न्यौता पा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक मलयालम सिनेमा में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए मशहूर हुए चिदंबरम अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह फैंटम स्टूडियोज के साथ मिलकर एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने इस सहयोग के बारे में बुधवार को आधिकारिक जानकारी दी।

सृष्टि कहती हैं, “हम फैंटम परिवार में चिदंबरम का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। फैंटम ने हमेशा क्रिएटिविटी पर फोकस किया है और डायरेक्टर को अपना बेस्ट काम करने के लिए सशक्त बनाया है। इस नए दौर में जहां फिल्म मेकर्स भाषा की सीमा में बंधे नहीं हैं, हमारा लक्ष्य हिंदी सिनेमा में अलग-अलग क्षेत्रों की अनोखी आवाज़ों को पेश करना है। हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियाँ बनाना है, जो भाषाई बाधाओं से परे हों। चिदंबरम हमारे साथ काम करने के लिए एकदम परफेक्ट इंसान हैं।”

चिदंबरम की फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में प्रदर्शन के बाद उनकी फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है और इसे हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी खूब देखा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर करीब 242.30 करोड़ रुपये कमा चुकी ये फिल्म सिर्फ 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए चिदंबरम कहते हैं, “मैं हिंदी मेनस्ट्रीम सिनेमा में कदम रखने के लिए वाकई उत्साहित हूं। यह नई कहानियों को तलाशने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से जुड़ने का मौका है, साथ ही कहानी कहने के उस तरीके पर खरा उतरना है जो मेरे काम को परिभाषित करता है।”

कभी अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल की साझा कंपनी के तौर पर शुरू हुए फैंटम फिल्म्स का नाम बदलकर अब फैंटम स्टूडियोज हो गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के पूर्ण स्वामित्व वाली रही इस कंपनी में सीईओ के तौर पर सृष्टि बहल के आने के बाद ये स्टूडियो बिल्कुल अलग तरीके से काम कर रहा है। सृष्टि नेटफ्लिक्स की भारत में शुरुआत के समय इसक कॉन्टेन्ट हेड रह चुकी हैं। फैंटम स्टूडियोज का काम संभालने के बाद वह तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ के हिंदी रीमेक का भी एलान कर चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com