हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन एक खास भगवान को समर्पित माना जाता है. मंगलवार के दिन हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान की पूजा होती है. ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त मंगलवार के दिन मन से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उसके जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है. मान्ताओं के अनुसार, राम भक्त हनुमान का प्रसन्न करना बेहद ही सरल है.
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने मात्र से ही बजरंगबली खुश हो जाते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. परन्तु हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान कुछ गलतियों से बजरंग बली नाराज हो जाते हैं. इस मंगलवार अगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं या करवाने हैं तो इन सावधानियों को जरूर बरतें और बजरंगबली की कृपा पाएं.
चालीसा में किसी भी एक पंक्ति का चुनाव करें. इसके बाद तुलसी की माला पर मंत्र की तरह तीन से लेकर ग्यारह माला तक जाप करें. चालीसा की पंक्ति का जाप करते वक्त किसी तरह का भोजन, जल या अन्य चीजें न खाएं. ध्यान रहे जिस वक्त आप मंत्र का जाप कर रहे हो उस वक्त घर का कोई अन्य सदस्य आपको परेशान न करें.