भोपाल में गैस एजेंसियां हर दिन ग्राहकों से ले रही करीब 8,280 रुपए, छिपाई कैश एंड कैरी योजना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस एजेंसियां हर दिन ग्राहकों से करीब 8,280 रुपए ले रही है और लोगों को इसकी भनक भी नहीं है। एक सप्ताह में यही आंकड़ा करीब दो लाख 48 हजार रुपए के आसपास होता है। इस तरह एक महीने में शहर की गैस एजेंसियां करीब ढाई लाख रुपए तक की अवैध कमाई कर रही है। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे सीएनसी (कैश एंड कैरी) स्कीम का फायदा लोगों को नहीं दे रहे हैं। दरअसल, राजधानी में करीब आठ लाख उपभोक्ता है। इसमें हर दिन करीब 10 हजार उपभोक्ता गैस सिलेंडर रिफिल करवाते हैं। इसमें से तीन फीसदी उपभोक्ता करीब 300 सीधे गैस गोदाम से सिलेंडर लेकर आते हैं। ऐसे में इन्हें कैश एंड कैरी रिबेट के तहत 27.60 रुपए की छूट मिलनी चाहिए। इसके बावजूद गैस एजेंसियां इस स्कीम का फायदा नहीं देती है। बता दें कि शहर में करीब 38 गैस एजेंसियों के 38 गोदाम शहर में संचालित हो रहे हैं। इनके एक-एक गैस गोदाम में करीब 20 से 30 लोग सिलेंडर उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी पर ले जाते हैं। इस हिसाब से भोपाल के 300 लोग हर दिन सिलेंडर घर लेकर जाते है। हालांकि इसमें शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां होम डिलीवरी वाली गाड़ियां नहीं पहुंचती है।

बॉक्स ग्राहकों को नहीं देते हैं सीएनसी की जानकारी

सीएनसी (कैश एंड कैरी) रिबेट है। यह वैसे ग्राहकों के लिए है, जो गोदाम से अपने खर्च पर सिलेंडर ले जाते हैं। इसके लिए नियमों के अनुसार गैस एजेंसियों को बुकिंग पर्ची में ही रिबेट दिया जाता है। लोगों को ग्राहकों को इस नियम के बारे में जानकारी हो इसके लिए गैस गोदाम में स्पष्ट रूप से लिखा जाना चाहिए, लेकिन गैस एजेंसियां ऐसा नहीं करती है। लिहाजा ग्राहकों को इस छूट की जानकारी नहीं मिल पाती है और अपने खर्च पर सिलेंडर ले जाने पर मिलने वाली छूट का पैसा एजेंसी के मालिक अपनी जेब में डाल लेते हैं।

अधिकारी जांच के नाम पर कर रहे हैं खानापूर्ति

अधिकारियों के मुताबिक साल में दो बार गैस गोदामों की जांच की जाती है। इसमें एजेंसियों द्वारा सही तरीके से नियमों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं यह देखा जाता है। तेल कंपनियों के अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। लिहाजा गैस एजेंसियों द्वारा यह लूट जारी है।

क्या कहते हैं ग्राहक

अक्सर गोदाम से ही सिलेंडर ले जाते हैं। सीएनसी रिबेट की जानकारी नहीं है। हम अपने खर्च पर ही सिलेंडर लेने आते हैं। होम डिलीवरी पर 20-30 रुपए और ज्यादा लिए जाते हैं इसलिए यही से ले जाते हैं। कभी-कभार ही घर पर होम डिलीवरी लेते हैं। -अखिलेश शर्मा, रहवासी अशोका गार्डन

गैस एजेंसियों का है यह तर्क

भोपाल गैस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अपील की जाती है घर सेवा रिफिल प्रदाय का लाभ उठाए एवं अधिक से अधिक उपभोक्ता डबल बॉटल कनेक्शन प्राप्त। कभी सभी कंपनियों के सभी वितरकों पर चालू है ताकि उपभोक्ता को सिलेंडर लाने ले जाने में कोई परेशानी ना हो एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी रिफिल प्राप्त करते वक्त प्री डिलीवरी चैक आवश्य कराए। – आरके गुप्ता, भोपाल गैस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता से सीधी बातचीत

1. सवाल- क्या भोपाल में गैस उपभोक्ताओं को सीएनसी रिबेट दिया जा रहा है?

जवाब- हां। जो लिखित में देते हैं।

2. सीएनएसी रिबेट किन्हें मिलता है?

– जो ग्र्राहक गोदाम से गैस लेते हैं।

3. सवाल- कैश एंड रिबेट की लोगों को जानकारी हो? इसके लिए क्या किया जाता है?

जवाब- हर एजेंसी के सामने यह लिखा होता है। ग्राहक वहां पढ़कर इसे क्लेम कर सकता है। इसके लिए उसे पहले ही क्लेम करना होता है।

4. अगर एजेंसियां ग्र्राहकों को सीएनसी रिबेट नहीं दे रही है तो?

– इसकी जांच की जानी चाहिए, वैसे लिखित में देने के बाद इस रिबेट का लाभ जरूर दिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com