राजधानी लखनऊ में भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर जेल में बंद भाइयों को भी बहनें आसानी से टीका कर सकेंगी। इसके लिए खुली मुलाकात रखी जाएगी। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
रविवार को गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में बंद बंदियों की खुली मुलाकात होगी। बहनें अपने भाइयों के टीका कर उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी। जेल प्रशासन ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर लीं। जेल अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही मातहतों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बनाए गए हैं चार रजिस्ट्रेशन काउंटर
भैया दूज पर सुबह सात बजे से मुलाकात शुरू होगी। एआईजी जेल धर्मेंद्र सिंह ने भैया दूज पर जेलों में बंद बंदियों की खुली मुलाकात कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया है। जिला जेल के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बहनों के लिए चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।
जेल के भीतर मिलेगा प्रवेश
महिलाओं को चार चरणों में सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मुलाकात के लिए अतिरिक्त जेलकर्मी और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने बताया कि भइया दूज पर सिर्फ महिलाओं को ही जेल के भीतर प्रवेश मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal