लाफिंग बुद्धा से जुड़ी सावधानियों के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी माना जाता है क्योंकि अगर आप उसे गलत जगह रख देंगे तो आपको भारी नुकसान हो सकते हैं जैसे आप गरीब हो सकते हैं, आपका कोई काम बनते बनते बिगड़ सकता है और भी बहुत कुछ. तो आइए जानते हैं आज लाफिंग बुद्धा को कहाँ नहीं रखा जाना चाहिए.

# लाफिंग बुद्धा को कहाँ नहीं रखा जाना चाहिए- कहते हैं लाफिंग बुद्धा’ को घर के दरवाजे के पास रखना चाहिए जिससे यह घर में आने वाले हर शख्स को दिख सके और इसी के साथ ही उसे ढाई से तीन फुट ऊंचाई पर रखा जाना चाहिए। तभी लाभ होता है और आपकी कमाई अचानक बढ़ने लगती है.
# कहते हैं लाफिंग बुद्धा को बाथरूम, डायनिंग टेबल, टॉयलेट, बेडरूम या फिर रसोईघर में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकते हैं.
इस पेड़ के दर्शन से पूरा होता कुंभ स्नान मिलता है अक्षय फल…
# कहा जाता है ज्योतिषों के अनुसार ‘लाफिंग बुद्धा’ को जमीन पर कभी न रखना चाहि क्योंकि इससे खतरा हो सकता है इस वजह से ‘लाफिंग बुद्धा’ को आप पूजनीय स्थान पर रखना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal