भीष्म टैंक-ब्रह्मोस मिसाइल, 31 झांकियां, 10 हजार मेहमान… गणतंत्र दिवस पर इस बार क्या होगा खास

देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी। इस बार का गणतंत्र दिवस काफी खास भी है, क्योंकि देश अपने संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में क्या खास होने वाला है, आइए 10 प्वाइंट में जानें…

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में ‘जन भागीदारी’ बढ़ाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप परेड को देखने के लिए करीब 10 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
इस बार ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम पर कर्तव्य पथ पर 31 झांकियां निकाली जाएंगी। पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करेगी।
ये पहली बार होगा जब परेड में 5000 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा और वो पूरे कर्तव्य पथ को कवर करेंगे। परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और लगभग 90 मिनट तक चलेगी।
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे से होगी, जहां वह शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देंगे।
परेड की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाए गए संगीत वाद्ययंत्रों के साथ ‘सारे जहां से अच्छा’ बजाकर की जाएगी।
परेड में इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बलों की 152 सदस्यों वाली एक मार्चिंग टुकड़ी और 190 सदस्यों वाला इंडोनेशियाई सैन्य बैंड भाग लेगा।
परेड के दौरान टी-90 (भीष्म) टैंक, बीएमपी-2 सरथ के साथ नाग मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, आकाश हथियार प्रणाली, लाइट स्पेशलिस्ट वाहन (बजरंग) और वाहन पर लगे पैदल सेना मोर्टार सिस्टम (ऐरावत) को भी दिखाया जाएगा।
‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ विषय पर तीनों सेवाओं की झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी में स्वदेशी अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस एमके II लड़ाकू विमान, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और एक रिमोट से संचालित विमान के साथ जमीन, पानी और हवा में एक समन्वित ऑपरेशन को दर्शाने के लिए युद्धक्षेत्र का दृश्य दिखाया जाएगा।
सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ थीम पर दिग्गजों की झांकी होगी। इसमें वो दिग्गज शामिल होंगे जिन्होंने खेलों में भारत को गौरव दिलाया है। उनमें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार मुरलीकांत पेटकर, जिनकी कहानी पर बॉलीवुड फिल्म चंदू चैंपियन भी बनी।
नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व तीनों सेवाओं की अनुभवी महिला अधिकारी करेंगी। कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाली टुकड़ियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी शामिल होगी, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम करेंगी।

गणतंत्र दिवस समारोह हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ समाप्त होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com