चुनाव में 74 सीट जीतने के निर्धारित लक्ष्य के बाद 62 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के रडार पर अब अनुशासनहीन व भितरघात करने वाले नेता व कार्यकर्ता हैं। भितरघात और विद्रोह करने वाले भाजपा के पूर्व सांसद, विधायक समेत संगठन से जुड़े नेताओं की शिनाख्त शुरू हो गई है। पार्टी की इस गोपनीय पड़ताल के दायरे में टिकट गंवाने वाले कई पूर्व सांसदों से लेकर पार्टी से कई असंतुष्टों के नाम आ रहे हैं।