देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

साथ ही बारिश के बाद हल्की हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ एक-दो बार बारिश होने के आसार हैं. जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है.
राजधानी दिल्ली को फिलहाल कोहरे से राहत मिली हुई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब स्थिति में बनी हुई है. हालांकि, बारिश के बाद आज दिन में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार में 338, रोहिणी में 341 और मुंडका में 339 एयर क्लाविटी इंडेक्ट दर्ज किया गया.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत का मौसम बदला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और सीकर समेत पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. इसके साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ह अलर्ट जारी किया गया था कि 28 जनवरी को कई शहरों में मौसम यू-टर्न लेगा. यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal