सोनौली सीमा से भारतीय क्षेत्र में लगी वाहनों की लंबी कतार व जाम को देखते हुए भारत व नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भैरहवा के कस्टम कार्यालय में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीमा से अब एक दिन के अंतराल पर सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का कस्टम पास होगा और वह इस दौरान ही आ जा सकेंगे।
पहले यह था नियम
पहले यह समयावधि सुबह आठ बजे से रात 10 तक थी जिसे एक दिन के अंतराल पर बढ़ा दिया गया है। निजी वाहनों के आने जाने का समय पूर्ववत है। बैठक में भारतीय कस्टम के अधिकारियों ने इस बात पर बल दिया कि सीमा पर कस्टम प्रक्रिया की समयावधि बढ़ाई जाए। जिस पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एक दिन अंतराल के बाद सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक सोनौली गेट से मालवाहक वाहनों का प्रवेश दिलाने पर सहमति बनी। इस निर्णय से सोनौली सीमा पर जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।
बैठक में शामिल थे दोनों देश के अधिकार
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal