केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत में रोजाना औसतन 30,93,861 डोज दी जा रही हैं. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 8.70 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं.
इसी को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा भारत सारे देशों को पीछे छोड़ते हुए टीकाकरण के मामले में सबसे आगे है. सुबह सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13,32,130 सत्रों में टीके की 8,70,77,474 खुराकें दी जा चुकी हैं.
इनमें 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक, जबकि 53,94,913 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी हैं. वहीं, अग्रिम मोर्चे के 97,36,629 कर्मियों को पहली खुराक और 43,12,826 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,53,75,953 लोगों को पहली खुराक और इसी आयुवर्ग के 10,00,787 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी हैं. वहीं 45 साल से 60 साल के बीच के 2,18,60,709 लोगों को पहली खुराक और 4,31,933 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.
पिछले 24 घंटे में 33 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयी. देश में टीकाकरण अभियान के 81वें दिन (छह अप्रैल) 33,37,601 लोगों को खुराकें दी गयीं.देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 1,15,736 नए मामले सामने आए.
नए मामलों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल की भागीदारी 80.70 प्रतिशत थी. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 55,469 मामले सामने आए. वहीं छत्तीसगढ़ में 9,921 और कर्नाटक में 6150 मामले आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
