प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, भारत वैश्विक टीकाकरण में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। कल्याण के लिए हमारा लक्ष्य जितना घरेलू है उतना ही वैश्विक भी है। स्वास्थ्य और कल्याण को दुनिया बहुत गंभीरता से ले रही है, खासकर कोविड के बाद।
मोदी ने कहा कि, महामारी के दौरान निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यापक रूप से काम किया गया है। भारत की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा योजना, आयुष्मान भारत के तहत लाभ पाने वाले लोगों की संख्या, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों की जनसंख्या की तुलना में कहीं अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना है।