भारत में UK के 807 वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका के 47 वेरिएंट और 1 ब्राज़ीलियन वेरिएंट के कोरोना केस मिले है : स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

देशभर में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में भारत में 56,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 271 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में सोमवार को जहां 1904 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं, आज (मंगलवार) थोड़ी राहत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 992 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश के जिन 10 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उसमें 8 महाराष्ट्र से हैं. साथ ही सबसे ज्यादा मामलों में दिल्ली भी शामिल है. पंजाब में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रतिबंधों को 31 मार्च से बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में यूके के 807 वेरिएंट, दक्षिण अफ्रीका के 47 वेरिएंट और 1 ब्राज़ीलियन वेरिएंट के केस मिले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी कुल 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे जब्कि आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश भर में 10 जिले हैं जिनमें सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं. ये हैं पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत की साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत सकारात्मकता दर 5.65% है. महाराष्ट्र का साप्ताहिक औसत 23% है, पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82%, छत्तीसगढ़ का 8%, मध्य प्रदेश का 7.82%, तमिलनाडु का 2.50%, कर्नाटक का 2.45%, गुजरात का 2.2% और दिल्ली का 2.04% है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com