भारत में Oppo Reno2 F की बिक्री शुरू, 10% डिस्काउंट समेत मिल रहा 13,000 तक का ऑफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 और Oppo Reno 2Z के साथ Oppo Reno2 F को लॉन्च किया था। अब Oppo Reno2 F की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है।

इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 25,900 रुपये है। इस फोन को क्वाड यानी 4 रियर कैमरा के साथ पेश किया गया था। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं। 

Oppo Reno2 F की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसे स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसे Amazon के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स इस फोन को No Cost EMI के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर यूजर SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Oppo Reno2 F के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद है। इस फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Samsung ISOCELL GM1 सेंसर से लैस है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। फ्रंट कैमरा के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com