भारत में 13MP कैमरा और 2GB रैम वाला ये बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Tecno मोबाइल ने हाल ही में Camon I स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब इस कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon i Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन चैनलों पर खरीद पाएंगे. Tecno Camon i Air ग्राहकों को शैंपेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफोन में 1440×720 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन और 18:9 रेशियो के साथ 5.65-इंच HD+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. Tecno Camon i Air में 2GB रैम और Mali-T720 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में क्वॉड LED फ्लैश के साथ  f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दिया गया है. Camon i Air में 3050mAh की बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड कंपनी के HiOS पर चलता है. 

इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, OTG, dual-SIM और माइक्रो USB मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 134 ग्राम है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com