भारत में हुई लॉन्च Maruti Suzuki की BS6 इंजन वाली Wagon R और Swift Petrol

Maruti Suzuki India ने Bharat Stage-VI (BS6) कम्प्लाइंट वाली Swift petrol और Wagon R 1.2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा इन कारों में कंपनी ने नया AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स भी शामिल किया है, जिससे पहले के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसमें कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इनमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट जैसे शामिल हैं। इनमें किए गए अपडेट्स के बाद अब BS6 कम्प्लाइंट वाली Maruti Suzuki Swift और Wagon R 1.2 पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने वेरिएटं के हिसाब से इनकी कीमतों को अभी जारी नहीं किया है। BS6 कम्प्लाइंट वाली Maruti Suzuki Swift की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें अब 5.14 लाख से लेकर 8.89 लाख रुपये की हो गई हैं। Wagon R 1.2 पेट्रोल की कीमते अब 5.10 लाख से 5.91 लाख रुपये तक हो गई हैं।

दोनों ही कारों में अपडेटेड BS6 कम्प्लाइंट 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Swift पेट्रोल और Wagon R 1.2 में एक समान ट्रांसमिशन दिया गया है। इनमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AMT या Auto Gear Shift (AGS) यूनिट का भी विकल्प शामिल है। यह इंजन पहली बार Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट में इस्तेमाल किया गया था, जो इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में इन दोनों ही कारों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यहां जानना जरूरी है कि Maruti Suzuki India पहली कार निर्माता है जिसने BS-6 कम्प्लाइंट वाली कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी कंपनियों को अपने वाहनों को BS-6 कम्प्लाइंट में बदलना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com