भारत में हुआ लॉन्च POCO M2 Reloaded वेरिएंट 5000mAh बैटरी के साथ , जानिए रेट

POCO ने भारत में अपने नये POCO M2 Reloaded वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। POCO M2 Reloaded एक अफोर्डेल स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। कंपनी फोन को मल्टीमीडिया पावरहाउस का नाम दे रही है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स Flipkart पर आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन Pitch Black, Slate Blue, Brick red में आएगा।POCO की तरफ से इससे पहले POCO M2 के दो वेरिएंट को लॉन्च किया जा चुका है। POCO M2 के 6GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वही 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।

POCO M2 के स्पेसिफिकेशन्स 

POCO M2 के नये वेरिएंट में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 2340 ×1080 पिक्सल है। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में हाई क्वॉलिटी वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन एक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। POCO M2 reloaded वेरिएंट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। POCO M2 स्मार्टफोन का नया reloaded वर्जन MediaTek Helio G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। वही ग्राफिक्स के तौर पर ARM Mali-G52 GPU का यूज किया गया है।

POCO M2 स्मार्टफोन का कैमरा और कनेक्टिविटी

POCO M2 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। साथ 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। POCO M2 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो POCO M2 में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक, अल्ट्रा लाइनर स्पीकर के साथ आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com