भारत में लॉन्च हुआ दो स्क्रीन और तीन कैमरे वाला LG V20

v20_148100576339_1024x1024_1481005818_749x421एलजी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V20 लॉन्च कर दिया है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है जहां इसकी कीमत 54,999 रुपये है.

इसके साथ कंपनी 18,000 रुपये कीमत वाला B&O प्ले हेडसेट फ्री दे रह ही है. इसके अलावा फ्री बैक कवर और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत चुनिंदा स्मार्टफोन के बदले 20,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन और दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा यह पहला स्मार्टफोन था जो एंड्रॉयड के नए वर्जन नूगट के साथ मिलना शुरू हुआ था.

गौरतलब है कि यह दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिनमें से एक प्राइमरी है जबकि दूसरे में नोटिफिकेशन्स और कुछ दूसरी जानकारियां देखी जा सकती हैं. इससे पहले कंपनी V10 लॉन्च किया था जिसमें भी दो स्क्रीन थी लेकिन इस बार पिछली बार के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दी गई है.

iPhone 7 Plus की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें से एक 8 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है. वो अलग बात है कि अभी बाजार में 2TB की मेमोरी कार्ड मौजूद नहीं है.

5.7 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,200mAh की है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए हाईफाई क्वॉड डैक और ऑडियो रिकॉर्डर दिया गया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com