भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3, 947 नए मामले सामने आए हैं, जबिक 18 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 39, 583 हो गई है। गुरुवार के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 325 की कमी दर्ज की गई है।
कोरोना का बढ़ा ग्राफ
29 सितंबर को देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया था। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4,272 नए मामले सामने आए थे। वहीं उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,750 पर हुई। नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,83,360 हुई वहीं 4474 लोग कोरोना से रिकवर हुए।
देश का रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,750 पर पहुंच गई है जो कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है।
सरकार वैक्सीनेशन पर दे रही जोर
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार कोरोना वैक्सीन पर जोर दे रही है। देश में अभ तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 52 लाख 16 हजार 710 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 34 लाख 21 हजार 962 लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।
2020 और 2021 में कोरोना का हाल
देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख पर थी और ये धीरे-धीरे बढ़ते हुए 5 सितंबर 2020 तक 40 लाख के पार पहुंच गई थी। संक्रमण के कुल मामले सितंबर 2020 को 50 लाख पर थे जो बढ़कर 20 नवंबर तक 90 लाख के पार पहुंच गया था। देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के कुल मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। वहीं पिछले साल 2021 में संक्रमितों की कुल संख्या 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच चुका था।