दिल्ली, पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड कहर ढा रही है. कहीं घने कोहरे तो कहीं बढ़ती सर्दी से लोग परेशान है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर राज्यों के न्यूनतम तामपान में कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी (Snowfall) के चलते देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कड़ाके की ठंड (Cold) की चपेट में है. वहीं घना कोहरा इसके असर को और बढ़ा रहा है. विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले समय में पारा और नीचे जा सकता है. नए साल पर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. प्रतिदिन के मुकाबले आज कोहरा ज्यादा रहा और विजिबिलिटी भी काफी कम रही, जिसके कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पंजाब (Punjab) के लुधियाना में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम रही. एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘आज बहुत ज्यादा ठंड है. धुंध भी काफी है. इतनी धुंध और ठंड हमने कभी नहीं देखी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद और कानपुर में घना कोहरा (Fog) छाने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. एक वाहन चालक ने बताया, ‘कोहरे की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से हाथ-पैर काम नहीं कर रहे हैं और गाड़ी चलाने में भी दिक्कत हो रही है’.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद सर्दी फिर बढ़ गई है. कश्मीर (Kashmir) में झीलें और झरने जमने लगे हैं. अनुमान है कि 26-27 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
पटना (Patna) में शुक्रवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए गए हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि हिमालय से पश्चिमी विक्षोभ उठने के बाद वहां बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण 28 दिसंबर के बाद बिहार के मौसम में भी बदलाव हो सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal