स्मार्टफोन मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर रोज नई टेक्नोलॉजी के कारण कस्टमर्स को आए दिन नए अपडेट्स मिलते हैं। बता दें कि iQOO 12 के भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। बता दें कि इस सीरीज को पहले ही तीन देशों में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि iQOO 12 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हुई थी और अब इसने ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर ली है। फिलहाल इसे थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसके बाद कंपनी में इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी तक ली है।
iQOO 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाला पहला फोन बन गया है। जिसे 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके बाद यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला फोन बन जाएगा।
iQOO 12 की कीमत
- iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इस फोन को दो वेरिएंट 12GB रैम और 16GB रैम में उपलब्ध होंगे। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 52,999 रुपये होगी।
- वहीं 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपये बताई गई है।
- iQOO 12 के स्पेसिफिकेशंस
- इस फोन में आपको 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग मिलेगा ।
- प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
- iQOO 12 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।
- सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- बैटरी की बात करें तो इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal