भारत में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.5 लाख पार हो गई है. हालांकि, 7 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं.
विश्व में अभी तक 14,655,405 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. इसमें अकेले अमेरिका के 38.25 लाख मामले शामिल हैं.
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस ब्राजील में है, जहां कोरोना मामलों की संख्या 2,118,646 हो चुकी है.
विश्व में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. वहीं, अकेले ब्राजील में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में 20 जुलाई तक #COVID19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,33,395 लोगों का टेस्ट सोमवार को किया गया.
पश्चिम बंगाल में 2,282 नए कोरोना मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. 17,204 सक्रिय मामलों, 26,418 डिस्चार्ज मामलों और 1,147 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,769 हो गई.
मध्य प्रदेश में 710 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 17 मौतें दर्ज की गई. 6888 सक्रिय मामलों और 738 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23310 हो गई.
भारत में पिछले 24 घंटों में 37,148 कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही 587 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पहुंच गई है.
इस समय देश में 4,02,529 एक्टिव केस हैं और 7,24,578 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में इस महामारी से मरने की संख्या 28084 हो चुकी है.