पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस मामले सितंबर के अंत तक 65 लाख के आंकड़े को छू सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साध सकते हैं।

चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने भविष्यवाणी की थी कि 30 सितंबर तक संक्रमण की कुल संख्या 55 लाख तक पहुंच जाएगी। मैं गलत हूं। भारत 20 सितंबर तक इस संख्या तक पहुंच जाएगा। सितंबर तक यह संख्या 65 लाख को छू सकती है।
उन्होंने कहा कि एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है वह भारत प्रतीत होता है। पीएम मोदी ने वादा किया कि हम 21 दिनों में कोरोना वायरस को हराएंगे, उन्हें यह बताना चाहिए कि जब दूसरे देश सफल हुए तो भारत असफल क्यों हो गया।
भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 86,432 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,089 अधिक मौत हो गई है। इसी के साथ देश में नरने वालों की संख्या 69,561 हो गई है
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों से ज्यादा कोरोने से संक्रमित होकर ठीक होने वालों की संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 846392 एक्टिव केस हैं।
कुल मामलों में से अब तक 3107223 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal