देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज राजस्थान में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंची। यहां स्क्रीनिंग के बाद लोगों को बसों से उनके जिलों की तरफ रवाना किया जा रहा है।
नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री ने आज लगभग 3000 श्रमिकों के साथ अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। श्रमिकों को बसों द्वारा कारखाने में लाया गया। सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है।
स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 26 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3453 और मृतकों की संख्या 100 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal