हर महिला को मां बनने की खुशी सबसे बड़ी खुशी मानी जाती है। क्योंकि महिला होना उसके बाद मां बनना एक सुखद ऐहसास माना जाता है लेकिन बहुत सी महिलायें मां नहीं बन पाती है जिसकी वजह से अपने जीवन से बेहद परेशान रहती हैं और वह चाहती हैं कि वह किसी भी तरह से मां बन जायें।पीएम मोदी के इस्राइल जाते ही सोशल मीडिया में छा गई ये लड़की, देखें इनके हिट गाने
इसी का समाधान राजस्थान के शहर में किया जाता है। वह भी महिलाओं के रजामंदी के बाद ही वह यहां पर आकर अपनी सूनी गोद को भरकर जाती हैं। जी हां राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है जहां पर भारी संख्या में विदेशी महिलाएं आती हैं और वह मां बन जाती हैं।
इंटरनेशनल आतंकी सलाहुद्दीन ने PAK टीवी पर कबूला भारत में कराए हमले
दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर में बहुत से एफर्टिलिटी सेंटर हैं जहां पर हर साल लगभग 1200 महिलाओं की इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी की आईवीएफ की मदद से गोद भरी जाती है। जिन्में कई विदेशी महिलाएं भी शामिल होती है।
इस तकनीकि के बारें में डॉक्टरों का कहना है कि विदेशों के मुकाबले यहां इलाज काफी सस्ता है। जिस वजह से विदेशी महिलायें यहां पर आकर अपनी सूनी गोद को भरने आती हैं साथ ही यहां पर इसका इलाज बेहद सस्ता है।