आपको जानकर हैरानी होगी कि एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों की संख्या के मामले में भारत का स्थान दुनिया में तीसरा है। यानि दुनिया का हर तीसरा पुरुष या औरत जो एड्स जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है वो भारतीय है
अब एड्स से लड़ने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। भारत में एक ऐसी दुकान खोली गई है जहां से मुफ्त में कंडोम पाया जा सकता है। बीते बुधवार को इस फ्री कंडोम स्टोर का अनावरण किया गया।
एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (AHF) नामक संस्था द्वारा शुरू किए गए इस स्टोर से फोन या ई-मेल के जरिए भी कंडोम मंगाया जा सकता है। हैरानी वाली बात ये है कि फ्री में मिलने वाले इस कंडोम की सप्लाई आप जहां चाहें वहां आपके दरवाजे पर की जाएगी।

यूनाइटेड नेशन के मुताबिक भारत में लगभग 21 लाख लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
यूनाइटेड नेशन के मुताबिक भारत में लगभग 21 लाख लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal