भारत में आ रही 324 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली कार

l_Untitled-compressor-1462110965लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी लेंबोर्गिनी भारतीय बाजार में 5 मई को खूबसूरत टॉपलेस कार उरैकन स्पाइडर लॉन्च करने वाली है। इस कूपे मॉडल की कीमत 3.5 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा होगी।

उरैकन स्पाइडर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पर भी महज 17 सेकंड में इसकी छत खुल जाती है। इसका उपरी हिस्सा काले, भूरे और लाल रंगों में उपलब्ध होगा।

चूंकि भारतीय बाजार में उरैकन कूपे करीब 3.5 करोड़ रुपए की आती है, लिहाजा स्पाइडर इससे थोड़ी महंगी होगी।  उरैकन स्पाइडर की लांचिंग के साथ ही मुंबई में लेंबोर्गिनी की नई डीलरशिप का उद्घाटन भी किया जाएगा।

इंजन :

5.2 लीटर वी10

618 पीएस पावर

560 एनएम टॉर्क

रफ्तार :

3.4 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा

324 किलोमीटर प्रति घंटा तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com